रादौर (यमुनानगर)। उपमंडल के गांव खेड़ी लक्खासिंह में वीरवार सुबह सवा आठ बजे जिम के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना में 50 से अधिक राऊंड फायर हुए। जिसमें तीन लोगों को निशाना बनाया गया। इस वारदात में 32 वर्षीय गांव गोलनी निवासी वीरेंद्र राणा व 37 वर्षीय यूपी के शामली निवासी पंकज मलिक की मौत हो गई। जबकि गांव उन्हेड़ी निवासी 34 वर्षीय अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस अमला हरकत में आया और एसपी राजीव देशवाल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हमलावरों की संख्या पांच या पांच से अधिक बताई जा रही है। हमलावर दो मोटरसाइकिल पर आए थे तथा मुंह ढके हुए थे। फायरिंग की यह वारदात सीसी कैमरे में कैद हुई है। जिन पर हमला हुआ वह शराब कारोबारी है और सुबह के समय वह जिम से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस हमलावरों तक पहुंच जाएगी। हमला क्यों हुआ और किस प्रकार किया गया यह जांच के बाद ही पता लग पाएगा। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह आपसी रंजिश का मामला हो सकता है। जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।