हिसार ।
हिसार शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग माने जाने वाले पारिजात चौक पर प्राइवेट बस चालक ने स्कूटी सवार एक युवती को कुचल दिया। इस हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका भाई बाल बाल बच गया।
हादसे में बस का पिछला टायर युवती के ऊपर से गुजर गया। इस हादसे में जान गंवाने वाली युवती की पहचान 23 वर्षीय दीपिका के रूप में हुई है। दीपिका का हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा जारी हुई ग्रुप डी की लिस्ट में सिलेक्शन हुआ था। वह अपने बुआ के बेटे यानी भाई के साथ स्कूटी पर सवार होकर लघुसचिवालय की तरफ जा रही थी।
दरअसल दीपिका को अपनी जोइनिंग से संबंधित कागजात पूरे करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जाना था इसी काम से वह लघुसचिवालय की तरफ जा रही थी। जब वह परिजात चौक के समीप सुभाष मार्केट के सामने पहुंची तो एक नियंत्रित प्राइवेट बस ने उसे कुचल दिया। हादसे को अंजाम देने के बाद प्राइवेट बस चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई।
मौके पर जुटी भीड़ ने ही डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया व युवती को महाराजा अग्रसेन जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया, लेकिन तब तक युवती दम तोड़ चुकी थी। युवती दीपिका ने 8 महीने पहले ही ग्रुप डी में नौकरी जॉइन की थी। वीरवार को विभाग अलॉट हुए थे। दीपिका हिसार सचिवालय की ओर जा रही थी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंचे। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई कर रही है।